पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर !
Submitted by Dr DS Sandhu on Thu, 08/13/2020 - 12:30
दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की लगातार तीसरे दिन भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने मुखर्जी की स्थिति को लेकर गुरुवार को जानकारी साझा की। अस्पताल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति को लेकर अफवाहें भी फैल रही हैं, जिसका उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने खंडन किया है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी। अस्पताल ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अचैतन्य अवस्था में हैं और फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।'