जिला चिकित्सालय में फल वितरण कर मनाया आजादी का पर्व
Submitted by Dr DS Sandhu on Wed, 08/19/2020 - 23:03
अशोकनगर: आज की इस भागम भाग जिंदगी में यदि आदमी में मानव सेवा और शांति की इच्छा जागरुक होना अपने आप में मानवीयता की सबसे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती । इसके लिए जाति,धर्म,और सम्प्रदाय जैसी बातें कोई मायने नहीं रखतीं ।इस बात को सही मायने में चरित्रार्थ किया है मेहबूब भाई गोरा वालों की अध्यक्षता में गठित सोशल पीस फाउंडेशन समिति (रजि.)अशोकनगर ने ,जिसने देश के 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना के कहर का सामना सोशल डिस्टेंस से करते हुए तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करते हुए अशोक नगर जिला चिकित्सालय पहुंचकर पहले सिविल सर्जन एवं चिकित्सालय अधीक्षक तथा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हिमांशु शर्मा से भेंट कर अपने आने का प्रयोजन बताते हुये उनसे मार्ग दर्शन लिया तथा जो भी सामान वह लेकर अपने साथ आये थे उसका अवलोकन कराया ।सब कुछ ठीक होने के साथ चिकित्सालय अधीक्षक ने सहर्ष अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एवं मास्क पहनकर आप में से जो भी प्रमुख रुप से जाना चाहें बस वही अधिक से अधिक 5-7लोग ही जाये ।इस तरह निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल पीस फाउंडेशन समिति ने जिला चिकित्सालय में भर्ती स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को उनके पलंग के पास पहुंच कर ससम्मान पेकिंग किये फल तथा बिस्कुट के पाउच प्रदान करते हुए सभी मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामनाओं के साथ देश की आजादी के इस महापर्व को हंसी खुशी मनाया तथा अपनी मानवीय भावनाओं का इजहार करते इन बीमार तथा जरूरत मंदो के बीच पहुंच कर इन्हें कुछ देर के लिए ही सही अपनत्व प्रदान किया ।