पटना: विधानसभा चुनाव 2020 बिहार राज्य में इस बार तेजस्वी यादव की आंधी चलती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार महागठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।ग्लोरी न्यूज एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में *महागठबंधन* को 140 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि *एनडीए* 100 से भी कम सीटों पर सिमट हुआ दिख सकता है ।दूसरे शब्दों में यह कह सकते हैं कि नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता से विदाई होते नजर आ रही है।
एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार एनडीए सिर्फ 68 से 91 सीटों के बीच में सिमट सकती है। जबकि जदयू को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है, नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को चुनाव लड़ना अत्यंत भारी पड़ता स्पष्ट दिख रहा है और नीतीश की सत्ता से विदाई होनी निश्चित लग रही है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये उनका अंतिम विधानसभा चुनाव हो सकता है! बिहार में 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाने हैं।
*एग्जिट पोल के अनुसार किसे कितनी सीट:-* • *महागठबंधन* को 139 से 161 सीटें,
• *एनडीए* को 68 से 91 सीटें , • *लोजपा* को 3 से 5 सीटें ,• *GDSF* को 3 से 5 सीटें,
• *अन्य* को 3 से 5 सीटें ।