कर्नाटका विधान सभा में इनदिनों सत्तारुड जदएस और कांग्रेस के कुछ विधायकों द्वारा इस्तीफों को लेकर अच्छी खासी नौटंकी चल रही है। एक दिन पूर्व इस्तीफा वापस लेने की बात कहने वाले कांग्रेस के बागी विधायक एमटीबी नागराज पलट गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस्तीफा वापस लेने का सवाल ही नहीं। कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि उसके विधायक लौट आएंगे और गठबंधन सरकार को बचा लेंगे। वहीं भाजपा ने सीएम कुमारस्वामी से इस्तीफा मांगा है। यही नहीं पार्टी ने कहा है कि कुमारस्वामी को आज बहुमत साबित करना चाहिए। माना जा रहा है कि विधानसभा में बहुमत साबित करने की मांग को लेकर हंगामे के आसार बन सकते हैं।