रूस ःफ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबॉल का सरताज बनने में सफल रहा है।इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।फ्रांस दूसरी बार 2006 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेली थी जहां इटली ने उसे खिताब से महरूम रख दिया था, लेकिन तीसरी बार फ्रांस खिताब जीतने में सफल रही। इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला वर्ल्ड कप जीता था।
सबसे अधिक बार जर्मनी जीता ः- 1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और हर 4 साल पर होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर सजा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके अलावा इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है.
उरुग्वे की मेजबानी में खेले गए साल 1930 के पहले फीफा वर्ल्डकप में मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2018 में रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस क्रोएशिया को 4-2 से हराकर चैंपियन बनीं.
1930 से फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन का इतिहास ः-
ब्राजील - 5 (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
जर्मनी - 4 (1954, 1974*, 1990, 2014)