
अशोकनगर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर भादोन स्थित सेवालय सोशल वर्क सेंटर में मदर सुश्री एनसिलीन की अध्यक्षता तथा डॉक्टर डी.एस. संधु सीएमडी (ग्लोरी न्यूज़) के मुख्य आतिथ्य में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सेवालय परिसर में बैलून रेस, चियर रेस, क्विज़ कॉम्पिटिशन, एवं निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
इस बाल दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संधु ने बच्चों के बीच अपने उद्बोधन के द्वारा चाचा नेहरू के स्लोगन आराम - हराम है पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे हमारे देश का भविष्य हो , और इस भविष्य को संभालने -संवारने का दायित्व हम सभी का है। जिसके लिए देश में जन चेतना विकसित की जानी अत्यंत आवश्यक है। और यह उचित शिक्षा के बिना संभव नहीं हो सकती। अतः शिक्षित व्यक्ति ही अपने अधिकार और कर्तव्य को उचित अंजाम दे सकता है। इसके लिए हमें अपने सारे कार्यों को पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अंजाम देना होगा ,और यह तभी साकार होगा, जब हम अपने जीवन में आलस्य को संपूर्ण रूप से त्याग दें ।
सेवालय के माध्यम से निर्धन बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए किए जा रहे उचित स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षाप्रद कार्यों के संबंध में सेवालय की मदर - सिस्टर्स तथा संपूर्ण स्टाप जनों की दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए डॉ. संधु ने साहिर लुधियानवी के गीत को दोहराया - "बच्चे मन के सच्चे,सारे जग की आंखों के तारे। यह जो नन्हें फूल खिले,भगवान को लगते प्यारे!" के साथ सभी को इस दिन की बधाइयां तथा भविष्य संवारने की शुभकामनाओं के साथ अपने शब्दों को विराम दिया।
इस बाल दिवस के आयोजन को सफल बनाने में 'सेवालय सोशल वर्क सेंटर ' ग्राम भादोन की संस्था सचिव सिस्टर आशीसा, सिस्टर मेरीस, सिस्टर मायूस तथा इनके स्टांप मेम्बर्स अजीतसिंह, संतोष और विनोद आदि का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के बच्चों सहित अशोकनगर से पधारे राकेश सोनी ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के अंत में सिस्टर्स ने सभी उपस्थित जनों को स्वल्पाहार प्रदान करते हुए आभार ज्ञापित किया।