Skip to main content
Submitted by Dr DS Sandhu on

लखनऊ :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का विगत दिनों लखनऊ के अस्पताल में निधन होगया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कॉमरेड अतुल कुमार अंजान का निधन भाकपा और किसान सभा सहित पूरे वामपंथ के लिए बहुत भारी क्षति है। कॉमरेड अनजान एक साहसी, निर्भीक, वामपंथ की शानदार शख्सियत थे।

   कॉमरेड अंजान की अंतिम शव यात्रा में कॉमरेड डी.राजा कॉ.अमरजीत कौर महासचिव एटक,कॉ.हरद्वारी सिंह,कॉ.श्याम सिंह बनफर सहित हजारों कॉमरेड्स ने कॉमरेड अतुल कुमार अंजान को गगनभेदी क्रांतिकारी नारों से लाल सलाम के साथ नम आँखों से विदाई दी।

    कॉमरेड अंजान को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए ग्लोरी न्यूज के सीएमडी तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.डी.एस.संधु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  इस आम चुनाव 2024 तथा देश की विकट परिस्थितियों में कॉ अतुल कुमार अंजान की सबसे अधिक वामपंथी विचारक के रूप में अहम आवश्यकता थी,किन्तु किसे पता था कि इस तरह से वो हम लोगों के बीच से अलविदा हो जायेंगे। कॉमरेड अंजान मेरे अत्यंत प्रिय मित्र थे इनका देहांत होना मेरे लिए अत्यंत अपूर्णीय क्षति है जो किसी भी तरह पूरी नहीं की जा सकती।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़ सहित देश की तमाम राज्य परिषदों तथा जिला परिषदों की तरफ से उन्हें लाल सलाम के साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉमरेड अंजान को लाल सलाम, लाल सलाम !