अशोकनगर: म.प्र. जैव विविधता बोर्ड के अधिन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को तारा सदन स्कूल अशोकनगर के द्वारा जिले की जनपद पंचायत ईसागढ़ की ग्राम पंचायतों क्रमशः कन्हेरा,धुर्रा तथा नई सराय आदि के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों का जैव विविधता उत्पादों के पंजीकरण का सर्वे कार्य प्रोजेक्ट इंचार्ज(परियोजना प्रभारी) केहकशां खेर तथा परियोजना सहायक अलंकार सोनी के साथ-साथ छात्राएं कु. राधिका यादव तथा सुनया खान ने बहुत ही उत्साह -लगन के साथ सर्वे कार्य करते हुए ग्राम वासियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनके द्वारा उत्पादित जैव विविधता का पंजियन करने का महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया ।जिससे हमारे जिले का नाम भी जैव विविधता उत्पादकों के बीच दर्ज होकर राष्ट्रीय जैवविविधता सूची में अपनी उचित दस्तक दे सके।
इस जैव विविधता पंजियन सर्वे कार्य में धुर्रा ग्राम पंचायत सरपंच फूलबाई,तथा कन्हेरा ग्राम पंचायत सरपंच दिलीप शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा । जिन्होंने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के उन लोगों तक सर्वे टीम को ले जाकर रू-ब-रू ही नहीं कराया अपितु जैव विविधता उत्पादों के सर्वे जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य को पंजीकरण कराने में अपना अत्यंत सक्रिय योगदान दिया । जिससे हमारा जिला भी जैव विविधता उत्पादन की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके।