अशोकनगर: स्थानीय मुद्रा किताब क्लब इकाई के तत्वाधान में बोहरे कॉलोनी स्थित जसपाल बांगा के निवास पर साहित्यिक आयोजन किया गया ।इसमें पुस्तकें एवं पोस्टर विमोचन, व्याख्यान तथा काव्य गोष्टी आदि की गई। इस अवसर पर जयपुर से पधारे कवि आलोचक एवं शैलेन्द्र चौहान मुख्यातिथि और भोपाल से आये वरिष्ठ कवि -पर्यावरण विद प्रयास जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पोस्टर एवं पुस्तकों का विमोचन:- इस साहित्यिक आयोजन में प्रयास जोशी भोपाल की पुस्तक के कवर तथा कविता पोस्टर के अतिरिक्त भानुप्रकाश रघुवंशी तथा हरिगोविंद पुरी के कविता संग्रह का विमोचन हुआ।
समकालीन कविता पर व्याख्यान:- इस आयोजन में समकालीन, जनवादी-प्रगतिशील नई कविता पर जयपुर से पधारे धरती पत्रिका के संपादक , साहित्यकार कवि आलोचक शैलेंद्र चौहान ने संबंधित विषय वस्तु पर अपने आलोचनात्मक विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि वही रचना आमजन तक जाती है जिसमें सम्प्रेषणीयता तथा जनपक्ष होता है। आपने बताया कि सूर्यकांत निराला, रघुवीर सहाय, गजानन माधव मुक्तिबोध एवं बाबा नागार्जुन सच्चे अर्थों में जमीन से जुड़े कवि थे । जिन्होंने बहुत गहराई और सूक्ष्मदर्शी की तरह चीजों को देखा समझा और उसे आत्मसात किया। आज भी बहुत सारी संभावनाएं कविता में मौजूद है। वर्तमान समय ऐसी कविताओं के लिए आदर्श समय है। भोपाल से वरिष्ठ कथाकार कवि प्रयास जोशी ने भी कविता और वर्तमान साहित्य कर्म पर अपनी बात बहुत ही सटीकता के साथ प्रस्तुत की।
स्थानीय साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ :- इस साहित्यिक आयोजन में आमंत्रित अतिथियों के साथ ही अशोकनगर के स्थानीय कविगण डॉ.डी.एस.संधु(एडिटर इन चीफ,ग्लोरी न्यूज), हरिओम राजोरिया, डॉ. अन्नपूर्णा सिसोदिया, भानु प्रकाश रघुवंशी,संजय माथुर,हरिगोविंद पुरी, महेश कुशवाह, अरबाज तथा सत्तार खान आदि ने बहुत ही सशक्त रचनाओं का पाठ किया। इस आयोजन में चित्रकार दुर्गेश भार्गव, जसपाल बांगा, नंदकिशोर पटवा, संजय शर्मा, सुश्री आशा रघुवंशी, सीमा राजोरिया आदि साहित्यकारों की उपस्थिति सराहनीय रही।
कविता पोस्ट प्रर्दशनी:- इस साहित्यिक आयोजन के अवसर पर अशोकनगर के वरिष्ठ , चित्रकार पंकज दीक्षित, दुर्गेश भार्गव तथा भोपाल की सुश्री दीप्ति पांडे के बनाये सुन्दर कविता पोस्टर लगाए गए ,जिन्हों के अवलोकन करते हुए सभी उपस्थित जनों ने खूब प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अंत में मुद्रा प्रकाशन पुस्तक क्लब के संयोजक एडव्होकेट पुरी ने आभार प्रगट किया ।