लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 04गुना (म.प्र.)की विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आज 30अप्रैल 2024 को डाकमत्र पत्र का उपयोग करने के पश्चात ग्लोरी न्यूज के सीएमडी एवं एडिटर इन चीफ डॉ.डी.एस.संधु ने मतदान के संबंध में कहा कि जिनकी अंगुली पर यह निशान नहीं लगा है,वो पाँच साल तक किसी पर अंगुली उठाने का हक नहीं रखते हैं। अतः आने वाली 7 मई को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी सरकार चुनने बिना किसी डर भय और लालच के इस महत्वपूर्ण कार्य में भागीदारी का निर्वाह करें !