अशोकनगर :स्थानीय पुराना बस स्टेंड के पास आज रविवार को शेख नसीर भाई के अनुज भईऊ भाई ने अपने नवीन संस्थान का शुभारंभ किया ।इस शुभ अवसर पर इन्होने अपने निवास पर कुरान खानी का पाठ कराया ।जिसमे अनेकों लोगों ने उपस्थित हो अपनी हाजरी दी।
बहुत लंबे समय से शहर के लोगों को भईऊ की इस नई दुकान का इंतजार था जो आज जाकर साकार हुआ है ।इस अवसर पर तमाम मित्रो तथा रिशतेदारों ने शामिल होकर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी ।