अशोकनागर : आजादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर 9अप्रैल को छत्तीसगढ़ रायपुर से शुरू हो झारखंड, बिहार , उत्तर प्रदेश से होती हुई छतरपुर के रास्ते अशोकनगर जिले में प्रवेश करते हुये 17 तारीख की शाम को चंदेरी आयी, जहां पर रात्री को जनगीतों, लोकगीतों की प्रस्तुति के साथ उपस्थित लोगों से संवाद किया।